6 दिन से गायब था पत्नी शिवानी को तवे से मरने वाला सिपाही गौरव यादव, अब उसकी बॉडी और आखिरी ऑडियो मिला

Banda Crime News: बांदा में पत्नी और मासूम बेटी पर तवे से हमला करने वाले सिपाही गौरव यादव का शव यमुना नदी से बरामद. मरने से पहले माता-पिता से मांगी थी माफी, वायरल हुआ सुसाइड ऑडियो. पढ़ें पारिवारिक कलह के खूनी अंत की पूरी कहानी तस्वीरों में देखें.

follow google news
1

1/7

|

बांदा के मर्का थाना क्षेत्र में डायल-112 में गौरव यादव नाम का सिपाही तैनात था. वह अपनी पत्नी शिवानी और मासूम बच्ची के साथ रह रहा था. परिवार में खुशियां थीं. मगर 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन इस परिवार की खुशियां हमेशा के लिए खत्म हो गईं.
 

2

2/7

|

घरेलू कलह के चक्कर में गौरव का अपनी पत्नी शिवानी से ऐसा विवाद हुआ कि गौरव ने गुस्से में आकर शिवानी पर रोटी बनाने वाले तवे से हमला कर दिया. इस दौरान मासूम बच्ची को भी मार डाला गया. इसके बाद गौरव गायब हो गया. 
 

3

3/7

|

एक तरफ शिवानी कानपुर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है तो दूसरी तरफ पुलिस को गौरव की तलाश थी. उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. मगर अब गौरव यादव का पता चल गया है. 
 

4

4/7

|

बता दें कि घटना के बाद जब पुलिस और परिजनों ने गौरव को खोजना शुरू किया तो उसके कपड़े यमुना के पास मिले. आशंका जताई जा रही थी कि गौरव नदी में कूद गया होगा और उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली होगी. ये आशंका सच साबित हुई. घटना के 6 दिन बाद पुलिस ने गौरव यादव का शव यमुना से बरामद कर लिया है.
 

5

5/7

|

घटना के बाद गौरव ने अपने परिजनों से भी फोन पर बात की थी. अब इसका कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में गौरव कह रहा है, 'हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई. आज शिवानी का झगड़ हो गया हमसे. वो हमें उकसाती रही. उसने कई बार उकसाया. हमारी वर्दी भी फाड़ डाली. इसके बाद हमने शिवानी के सिर पर बहुत तेजी से वार कर दिया. हमें तैरना नहीं आता. हम अब जा रहे हैं.' इस दौरान गौरव अपने माता-पिता से माफी भी मांगता सुनाई दे रहा है. माना जा रहा है कि ये ऑडियो गौरव के नदी में कूदने से ठीक पहले का है. 
 

6

6/7

|

आपको बता दें कि घटना के बाद शिवानी का कानपुर में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में शिवानी के परिजनों ने गौरव के परिवार वालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है. परिवार के 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 

7

7/7

|

इस पूरे मामले को लेकर (DSP) सौरभ सिंह ने बताया, पुलिस में तैनात गौरव यादव ने 14 जनवरी के दिन को पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला किया था. बेटी की मौत हो गई थी तो पत्नी का इलाज फिलहाल कानपुर में चल रहा है. आज सिपाही का शव यमुना में मिला है. बॉडी को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp