एक दूसरे के प्यार में थे शिवम और निशा, फिर शादी के एक साल बाद ऐसा क्या हुआ कि सबकुछ बदल गया

प्रमोद कुमार गौतम

11 Jul 2025 (अपडेटेड: 11 Jul 2025, 01:23 PM)

झांसी मंडल के ललितपुर में पति-पत्नी ने आपसी झगड़े के बाद जहर खा लिया. पत्नी की मौके पर मौत हो गई, पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

follow google news
1

1/7

|

यूपी के झांसी मंडल के ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया, जहां पति-पत्नी ने आपसी विवाद के बाद जहर खा लिया.
 

2

2/7

|

घटना के बाद पत्नी निशा की तुरंत मौत हो गई, जबकि पति शिवम को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
 

3

3/7

|

शिवम रिटायर्ड लेखपाल बृजमोहन का 27 वर्षीय बेटा था. शिवम की एक साल पहले निशा से परिवार की सहमति से लव मैरिज हुई थी. शादी के बाद शिवम और निशा तालबेहट में शिवम के माता-पिता के साथ रहते थे.
 

4

4/7

|

9 जुलाई को जब माता-पिता बाजार गए थे, तब घर पर शिवम और निशा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने एक साथ जहर निगल लिया.
 

5

5/7

|

जब माता-पिता घर लौटे तो उन्हें पता चला और तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुचते ही निशा को मृत घोषित कर दिया गया और शिवम को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
 

6

6/7

|

झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शिवम की भी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
 

7

7/7

|

मेडिकल कॉलेज के सीएमएस सचिन माहुर ने पुष्टि की कि शिवम के जहर निगलने के कारण उसे अस्पताल लाया गया था और उसकी रात में मृत्यु हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp