गोवर्धन पूजा पर वृंदावन की सकरी गलियों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, निधिवन मंदिर के आसपास नहीं मिली पैर रखने की जगह

मदन गोपाल

• 06:16 PM • 22 Oct 2025

गोवर्धन पूजा के अवसर पर वृंदावन की सकरी और कुंज गलियों में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. विशेष रूप से निधिवन मंदिर के आसपास की गलियां भक्तों से खचाखच भर गईं.

follow google news
1

1/5

|

मथुरा की रज-रज में कृष्ण भक्ति समाई हुई है. यहां आने वाला हर व्यक्ति कृष्ण भक्ति में लीन हो जाता है. श्रीकृष्ण की लीलास्थली वृंदावन में गोवर्धन पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. 
 

2

2/5

|

गोवर्धन पूजा के अवसर पर वृंदावन की सकरी और कुंज गलियों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. विशेष रूप से निधिवन मंदिर के आसपास की गलियों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. 
 

3

3/5

|

श्रद्धालुओं से भरी गलियों का दृश्य इतना अद्भुत था कि हर कोई हैरान रह गया कि इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे इन तंग गलियों में एकत्रित हो गए.  
 

4

4/5

|

वृंदावन की इन गलियों में उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
 

5

5/5

|

इसके अलावा बांके बिहारी मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रभु बांके बिहारी के दर्शन किए. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp