बसंत पंचमी पर बदलने जा रही है बुध और चंद्रमा की चाल, इन 3 राशियों के लोगों को होगा बंपर फायदा
यूपी तक
• 04:19 PM • 22 Jan 2026
बसंत पंचमी 2026 पर बुध और चंद्रमा की चाल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 23 जनवरी 2026 को बनने वाला दुर्लभ ग्रह योग मेष, कर्क और मीन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.
ADVERTISEMENT

1/7
|
ज्योतिष गणना के अनुसार, 23 जनवरी 2026 को ग्रहों का एक दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए 'गोल्डन टाइम' साबित होगा.

2/7
|
23 जनवरी 2026 को ज्योतिषीय दृष्टि से दो महत्वपूर्ण बदलाव होंगे. बुध ग्रह श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेंगे. ग्रहों की यह जुगलबंदी मेष, कर्क और मीन राशि के जातकों के लिए विशेष लाभकारी रहने वाली है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
मेष राशि वालों के लिए यह समय उपलब्धियों भरा होगा. आप चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे और कामकाज में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. साथ ही, लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिलने की प्रबल संभावना है. रिश्तों में भी मधुरता आएगी.

4/7
|
हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती की आराधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा से विद्या, बुद्धि और सकारात्मकता का वरदान मिलता है. साल 2026 में यह पर्व 23 जनवरी को मनाया जाएगा.
ADVERTISEMENT

5/7
|
इस गोचर के बाद कर्क राशि के जातकों का फोकस अपने लक्ष्यों पर बढ़ेगा. पुराने मित्रों का सहयोग मिलने से मानसिक तनाव दूर होगा. सबसे खास बात यह है कि अविवाहित लोगों के लिए शादी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं.

6/7
|
चंद्रमा का मीन राशि में होना आपके लिए शुभ संकेत है. आपके अधूरे सपने सच होने की दिशा में बढ़ेंगे और प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और निवेश के ऐसे मौके मिलेंगे जो भविष्य में भारी मुनाफा दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT

7/7
|
बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई की शुरुआत और दान-पुण्य करना बहुत शुभ होता है. बुध और चंद्रमा के आशीर्वाद से इन 3 राशियों के जीवन में खुशहाली आएगी.
ADVERTISEMENT









