शादीशुदा प्रेमी शिव पांडे ने पत्नी प्रतिमा के साथ मिल प्रेमिका काजल को मार डाला! इस स्टोरी में कई ट्विस्ट
यूपी तक
• 07:25 PM • 31 Jan 2025
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में अंसल प्लाजा मॉल के पास हुई एक दुर्घटना की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
6 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में अंसल प्लाजा मॉल के पास हुई एक दुर्घटना की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय काजल चौहान की मौत एक सड़क दुर्घटना नहीं थी. बल्कि उसके प्रेमी शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा द्वारा सुनियोजित हत्या थी.


2/7
|
मृतका के परिजनों ने शुरुआत में इसे महज एक सड़क हादसा मानकर 18 जनवरी को पुलिस में तहरीर दी थी. मगर जब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो नए तथ्य सामने आए. पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर पाया कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी.
ADVERTISEMENT


3/7
|
डीसीपी साद मिया खान ने खुलासा किया कि काजल और शिव पांडे पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे और पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. मगर शिव पांडे पहले से शादीशुदा था, जिसकी जानकारी न तो काजल को थी और न ही उसकी पत्नी प्रतिमा को. दो महीने पहले जब दोनों महिलाओं को इस बारे में पता चला, तो रिश्तों में दरार आ गई. इसके बाद काजल ने शिव पांडे पर उसकी प्रॉपर्टी और स्कॉर्पियो गाड़ी में हिस्सा मांगने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.


4/7
|
जब काजल ने शिव पांडे से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगना शुरू किया तो उसने अपनी पत्नी प्रतिमा को इस बारे में बताया. दोनों ने मिलकर काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. योजना के तहत उन्होंने 16 जनवरी को काजल को तुगलपुर बुलाया और वहां स्कॉर्पियो से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT


5/7
|
पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की तो इलाके के सीसीटीवी फुटेज में स्कॉर्पियो को घटनास्थल पर तेजी से गुजरते देखा गया. इसके अलावा मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहों ने भी बताया कि कार ने जानबूझकर काजल को टक्कर मारी थी. पुलिस ने इन सबूतों के आधार पर इस मामले को हत्या का केस मानते हुए जांच आगे बढ़ाई.


6/7
|
पुलिस ने इस मामले में प्रेमी शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार कर लिया है. स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पहले यह मामला सड़क हादसे के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन अब इसे हत्या के मुकदमे में बदल दिया गया है.
ADVERTISEMENT


7/7
|
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मामले की पूरी तहकीकात कर ली है. अब पुलिस इस केस में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है.
ADVERTISEMENT
