जो कर रहा करने दो... बागपत में देवर ने भाभी को कमरे में खींचा तो पति ने दिया भद्दा जवाब
मनुदेव उपाध्याय
• 04:30 PM • 03 Jan 2026
बागपत में परवीन के साथ ससुराल में दहेज न मिलने पर क्रूरता, देवर और सास द्वारा उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच के आदेश दिए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया.
ADVERTISEMENT

1/7
|
उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर इंसानियत से विश्वास उठ जाए. बता दें कि बागपत की परवीन का दिसंबर 2022 में मेरठ के सुहैल से निकाह हुआ था लेकिन शादी के कुछ ही दिनों में उसे ससुराल में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.

2/7
|
परवीन का आरोप है कि उसका देवर जैद उस पर लगातार गंदी नजर रखता था और उसे अकेला पाकर कमरे में खींचने और छेड़छाड़ करने की कोशिश करता था.
ADVERTISEMENT

3/7
|
जब परवीन ने अपने पति सुहैल से अपनी समस्या साझा की तो उसने बेशर्मी से कहा कि "जब दहेज नहीं लाई तो जो कर रहा है करने दो. वह तुम्हारा देवर है, हमें कोई दिक्कत नहीं."

4/7
|
सिर्फ यही नहीं परवीन ने अपनी सास पर भी आरोप लगाया है. परवीन का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी सास ने उसके पैरों पर खौलता पानी डाल दिया, जिससे परवीन बुरी तरह झुलस गई.
ADVERTISEMENT

5/7
|
परवीन के मायके वालों ने बाइक और नकद पैसे देकर उसका घर बसाने की पूरी कोशिश की लेकिन ससुराल वालों की दहेज की मांग नहीं रुकी.

6/7
|
जब परवीन ने और उत्पीड़न सहने से इनकार किया तो सुहैल ने कानून की अनदेखी करते हुए तीन तलाक बोलकर उसे और उसकी मासूम बेटी को आधी रात को घर से बाहर निकाल दिया.
ADVERTISEMENT

7/7
|
ये सब सहने के बाद परवीन अपने बच्चे के साथ बागपत पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन भी दिया है.
ADVERTISEMENT









