नवरात्रि में अपनी राशि के हिसाब से करेंगे ये उपाय तो घर को धन से भर देंगी देवी मां! ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय से जानिए

यूपी तक

• 07:16 PM • 26 Sep 2025

नवरात्रि में अगर मेष, सिंह या धनु राशि वाले लोग कुछ खास उपाय करें, जैसे देवी दुर्गा को लाल फूल चढ़ाना और नियमित आरती करना, तो मां दुर्गा की विशेष कृपा से धन की प्राप्ति संभव है.

follow google news
1

1/10

|

नवरात्रि का पावन पर्व धन और समृद्धि की देवी मां दुर्गा की उपासना का सर्वोत्तम समय है. ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने बताया है कि अगर आप अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय करें, तो देवी मां आपके घर को धन से भर सकती हैं और आपकी आर्थिक मुश्किलें दूर हो सकती हैं.
 

2

2/10

|

ज्योतिष के अनुसार, हर राशि का अपना तत्व और स्वभाव होता है. उसी के अनुरूप पूजा-पाठ करने से मां भगवती की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि अग्नि तत्व की राशियां (मेष, सिंह और धनु) धन लाभ के लिए कौन से उपाय करें.
 

3

3/10

|

ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, मेष, सिंह और धनु (Aries, Leo, Sagittarius) अग्नि तत्व की राशियां हैं. ये कर्मठ तो होते हैं, लेकिन इन्हें धन प्राप्त करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. सामान्य तरीके से इन्हें धन की प्राप्ति नहीं होती.
 

4

4/10

|

अगर आपकी राशि मेष, सिंह या धनु है और आप धन चाहते हैं, तो नवरात्रि में या वैसे भी मां दुर्गा की पूजा हमेशा लाल फूल से करें. देवी को लाल रंग के फूल (जैसे गुड़हल या गुलाब) अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है.
 

5

5/10

|

अग्नि तत्व की राशि वालों को धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति के लिए एक और सरल उपाय करना चाहिए. रोज शाम के समय देवी मां की आरती जरूर करें. आरती से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन के रास्ते खुलते हैं.
 

6

6/10

|

नवरात्रि के नौ दिनों तक तो आप मां की उपासना करेंगे ही, लेकिन इसके अलावा भी आपको हर सप्ताह के मंगलवार को विशेष रूप से देवी की उपासना करनी चाहिए. मंगलवार देवी की शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है.
 

7

7/10

|

यह ध्यान रखें कि मेष, सिंह और धनु राशि वालों को धन कमाने के लिए सामान्यत: अधिक संघर्ष करना पड़ता है. इसलिए नियमित उपासना और इन उपायों को अपनाना इनके लिए बहुत जरूरी है.
 

8

8/10

|

जब आप देवी की पूजा में लाल फूल का प्रयोग करते हैं और नियमित आरती करते हैं, तो मां दुर्गा प्रसन्न होकर आपके संघर्ष को कम करती हैं और धन की प्राप्ति के मार्ग को आसान बनाती हैं.
 

9

9/10

|

ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय बताते हैं कि अगर अग्नि तत्व की राशि के जातक ये उपाय निरंतर करते रहें, तो उनकी धन संबंधी मुश्किलें और आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी. इससे उनकी आर्थिक स्थिति में तेज़ी से सुधार होगा.
 

10

10/10

|

यह उपासना सिर्फ नवरात्रि तक सीमित नहीं रखनी है. नवरात्रि के बाद भी हर मंगलवार को देवी की पूजा लाल फूल से करें और शाम को आरती करें. ऐसा करने से देवी माँ की कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp