हिमांशु मिश्रा अपनी ही क्लासमेट का वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, देवरिया का ये मामला चौंका देगा

राम प्रताप सिंह

21 Jul 2025 (अपडेटेड: 21 Jul 2025, 02:56 PM)

देवरिया में इंटर की छात्रा को सहपाठी ने ब्लैकमेल कर जबरन शादी का दबाव बनाया और तेजाबी हमले की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

follow google news
1

1/5

|

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक इंटरमीडिएट की छात्रा को उसका ही सहपाठी अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है. 
 

2

2/5

|

बता दें कि पीड़िता इसी साल 12वीं पास हुई छात्रा है, जो देवरिया के थाना मईल क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. आरोपी हिंमाशु मिश्रा भी उसकी क्लास में था और दोनों क्लास में दोस्त थे.
 

3

3/5

|

दोनों अक्सर बात किया करते थे. पढ़ाई के दौरान भी बातचीत होती थी. छात्रा के पिता का कहना है कि इस दौरान आरोपी लड़के ने उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें और विडियो बना ली.
 

4

4/5

|

इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर छात्रा उससे शादी नहीं करेगी तो वह उसे बदनाम कर देगा और साथ ही तेजाबी हमला भी कर देगा. साथ ही, छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी की मां ने भी जान से मारने की धमकी दी है. 
 

5

5/5

|

थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी हिंमाशु मिश्रा और उसकी मां के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है. गिरफ्तारियों और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp