प्रयागराज के राजापुर में बाढ़ का पानी घरों में घुसा, देखिए कैसे रेस्क्यू किए जा रहे लोग

पंकज श्रीवास्तव

• 06:47 PM • 02 Aug 2025

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिनमें राजापुर का गंगानगर प्रमुख रूप से प्रभावित है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

follow google news
1

1/8

|

प्रयागराज इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है. गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण शहर के कई रिहायशी इलाके पानी में डूब गए हैं.
 

2

2/8

|

बता दें कि प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे दोनों नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं और बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है.
 

3

3/8

|

राजापुर के गंगानगर इलाके की स्थिति बेहद गंभीर है, यह इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है और लोग कमर तक पानी में डूब कर बाहर निकलने को मजबूर हैं.
 

4

4/8

|

सड़कें अब नाव चलने लायक हो गई हैं, जहां पहले गाड़ियां चला करती थीं, अब वहां लोग नावों के सहारे आ-जा रहे हैं.
 

5

5/8

|

एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
 

6

6/8

|

लोग अपने घरों के साथ-साथ जानवरों को भी बाढ़ से बचाने में लगे हैं और कई परिवार नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.
 

7

7/8

|

प्रशासन ने आपातकालीन सहायता के लिए कंट्रोल रूम और टोल फ्री नंबर जारी किए हैं – 0532-2641577, 0532-2641578, और 1077, जिन पर संपर्क कर बाढ़ पीड़ित मदद मांग सकते हैं.
 

8

8/8

|

प्रयागराज के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लोग बेहद परेशान हैं और प्रशासन से लगातार मदद मिल रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp