Uttar Pradesh Flood Update: बांदा में सड़क के ऊपर से बहने लगी तेज धार और बाढ़ में हुआ ये हाल! केन नदी का रौद्र रूप देखिए
सिद्धार्थ गुप्ता
• 02:03 PM • 04 Jul 2025
बांदा में मूसलधार बारिश और मध्यप्रदेश से आए पानी के कारण यमुना और केन नदी उफान पर हैं. सड़कें जलमग्न, गांवों का संपर्क टूटा, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी.
ADVERTISEMENT


1/8
|
बांदा में लगातार बारिश और मध्यप्रदेश से आ रहे पानी के चलते केन और यमुना नदी उफान पर हैं. हालात ऐसे हैं कि कुछ सड़कें अब नदियों जैसी दिखने लगी हैं और उनके ऊपर से पानी बह रहा है.


2/8
|
पैलानी तहसील के अमारा, गौरी, खपतिहा कला और पडोहरा जैसे गांवों का मुख्य मार्ग पानी में डूब चुका है. गांवों का संपर्क टूट गया है, जिससे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं.
ADVERTISEMENT


3/8
|
तेज बहाव वाले पानी में ग्रामीणों का बाहर निकलना बेहद खतरनाक हो गया है. कई जगह लोग जुगाड़ वाली नावों से रास्ता पार कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.


4/8
|
बाढ़ के इस हालात पर प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. डीएम जे. रिभा ने मौके पर टीम भेजी और राजस्व-पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. स्थानीय चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT


5/8
|
प्रशासन की निगरानी में स्टीमर चलाने की तैयारी हो रही है और कुछ जगहों पर सरकारी नावें भी लगाई जा रही हैं ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा सके.


6/8
|
केन नदी का रौद्र रूप अब गांवों को निगलने पर उतारू है. खेतों, रास्तों और घरों तक पानी घुस चुका है. लोग जरूरी कामों के लिए भी अब जोखिम उठाकर निकलने को मजबूर हैं.
ADVERTISEMENT


7/8
|
डीएम ने अपील की है कि जहां भी सड़क पर पानी भरा हो, वहां से लोग न निकलें. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है.


8/8
|
बांदा में फिलहाल यमुना और केन का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं. गांवों में दहशत और दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं.
ADVERTISEMENT
