Uttar Pradesh Flood Update: बांदा में सड़क के ऊपर से बहने लगी तेज धार और बाढ़ में हुआ ये हाल! केन नदी का रौद्र रूप देखिए

बांदा में मूसलधार बारिश और मध्यप्रदेश से आए पानी के कारण यमुना और केन नदी उफान पर हैं. सड़कें जलमग्न, गांवों का संपर्क टूटा, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी.

follow google news
Banda News

1/8

|

बांदा में लगातार बारिश और मध्यप्रदेश से आ रहे पानी के चलते केन और यमुना नदी उफान पर हैं. हालात ऐसे हैं कि कुछ सड़कें अब नदियों जैसी दिखने लगी हैं और उनके ऊपर से पानी बह रहा है.

Banda News

2/8

|

पैलानी तहसील के अमारा, गौरी, खपतिहा कला और पडोहरा जैसे गांवों का मुख्य मार्ग पानी में डूब चुका है. गांवों का संपर्क टूट गया है, जिससे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं.

Banda News

3/8

|

तेज बहाव वाले पानी में ग्रामीणों का बाहर निकलना बेहद खतरनाक हो गया है. कई जगह लोग जुगाड़ वाली नावों से रास्ता पार कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Banda News

4/8

|

बाढ़ के इस हालात पर प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. डीएम जे. रिभा ने मौके पर टीम भेजी और राजस्व-पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. स्थानीय चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

Banda News

5/8

|

प्रशासन की निगरानी में स्टीमर चलाने की तैयारी हो रही है और कुछ जगहों पर सरकारी नावें भी लगाई जा रही हैं ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा सके.

Banda News

6/8

|

केन नदी का रौद्र रूप अब गांवों को निगलने पर उतारू है. खेतों, रास्तों और घरों तक पानी घुस चुका है. लोग जरूरी कामों के लिए भी अब जोखिम उठाकर निकलने को मजबूर हैं.

Banda News

7/8

|

डीएम ने अपील की है कि जहां भी सड़क पर पानी भरा हो, वहां से लोग न निकलें. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है.

 

Banda News

8/8

|

बांदा में फिलहाल यमुना और केन का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं. गांवों में दहशत और दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp