आसिफा ने पति और जेठ दोनों से किया निकाह फिर उसके साथ हो गया कांड
ऋतिक राजपूत
06 Apr 2025 (अपडेटेड: 06 Apr 2025, 12:27 PM)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवती आसिफा ने पहले पति से तलाक लेकर जेठ से निकाह किया, फिर शक और विश्वासघात के चलते उसके जेठ और उसके साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. आशिफा का कंकाल एक कूड़े के ढेर में दफनाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया और मामले का खुलासा हुआ.
ADVERTISEMENT

1/10
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने पहले पति से तलाक लेकर जेठ से निकाह किया और फिर उसका कंकाल एक कूड़े के ढेर में दबा मिला.

2/10
|
बिजनौर के चांदपुर इलाके में पुलिस ने जब एक गड्ढा खोदा तो वहां से एक महिला का कंकाल बरामद हुआ. पहचान हुई कि वह आशिफा नाम की युवती थी, जो डेढ़ साल से लापता थी.
ADVERTISEMENT

3/10
|
जांच में सामने आया कि आशिफा की शादी पहले कामिल नाम के युवक से हुई थी. तलाक के बाद उसने कामिल के बड़े भाई आदिल से निकाह कर लिया था.

4/10
|
आदिल को शक था कि आशिफा का किसी तीसरे शख्स से अफेयर चल रहा है. इसी शक ने आदिल के मन में जहर घोल दिया और उसने हत्या की योजना बना डाली.
ADVERTISEMENT

5/10
|
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आदिल ने अपने छोटे भाई कामिल (जो आशिफा का पहला पति था) और चाची चांदनी के साथ मिलकर आशिफा की गला रेतकर हत्या कर दी.

6/10
|
हत्या के बाद तीनों ने मिलकर शव को नाईवाला से हल्लुपुरा के रास्ते में एक कूड़े के ढेर के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया और ऊपर से कचरा डाल दिया.
ADVERTISEMENT

7/10
|
आशिफा की मां आसमा पिछले डेढ़ साल से बेटी से संपर्क नहीं कर पा रही थीं. शक गहराया तो 26 मार्च को उन्होंने चांदपुर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

8/10
|
जैसे ही पुलिस ने आदिल और कामिल से सख्ती से पूछताछ शुरू की, दोनों टूट गए और पूरे कांड का पर्दाफाश हो गया. चाची चांदनी की भूमिका भी सामने आई.

9/10
|
आदिल और कामिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, आरोपी चाची चांदनी पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

10/10
|
आशिफा की कहानी एक साथ कई रिश्तों, शक, और विश्वासघात की उलझी हुई परतें खोलती है. दो निकाह करने वाली आशिफा का अंजाम बेहद दर्दनाक और डरावना रहा.
ADVERTISEMENT







