आज अपना नक्षत्र बदल रहे हैं शुक्र, इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम हो जाएगा शुरू

यूपी तक

• 01:32 PM • 15 Sep 2025

आज 15 सितंबर को शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है. शुक्र अश्लेषा नक्षत्र छोड़कर मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसे केतु का नक्षत्र माना जाता है.

follow google news
zodiac Sign

1/8

|

आज 15 सितंबर को शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है. शुक्र अश्लेषा नक्षत्र छोड़कर मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसे केतु का नक्षत्र माना जाता है. इस परिवर्तन का असर जीवन में सुख-सुविधाओं और रिश्तों तक दिखाई देगा.  
 

zodiac Sign

2/8

|

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, विलासिता, धन-संपत्ति, कला और विवाह का कारक ग्रह माना गया है. यही कारण है कि इसका नक्षत्र परिवर्तन कई लोगों की किस्मत बदल सकता है.  
 

zodiac Sign

3/8

|

शुक्र मजबूत हो तो इंसान के जीवन में भौतिक सुख, धन और वैवाहिक सुख बढ़ जाते हैं. वहीं, कमजोर होने पर रिश्तों में तनाव और आर्थिक जीवन में रुकावट आ सकती है.  
 

zodiac Sign

4/8

|

इस बार शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने जा रहा है. इन राशियों के लिए आने वाले समय में खुशखबरी और तरक्की के नए अवसर मिलेंगे.  
 

zodiac Sign

5/8

|

मेष राशि - इस नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि वालों का समय सुनहरा होने जा रहा है. सैलरी बढ़ने का योग बन रहा है, बिजनेस में तरक्की मिलेगी और कोई बड़ा शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.  
 

zodiac Sign

6/8

|

तुला राशि - तुला राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. नौकरीपेशा लोगों को पद और प्रतिष्ठा मिलेगी, दांपत्य जीवन खुशनुमा होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.  
 

zodiac Sign

7/8

|

कुंभ राशि - कुंभ राशि वालों के लिए यह समय परिवारिक समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपकी वाणी का जादू नए रिश्ते और अवसर लाएगा. विवाह की संभावना भी बढ़ सकती है.  
 

zodiac Sign

8/8

|

शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन सचमुच जीवन में खुशियां और सकारात्मकता लाने वाला है. मेष, तुला और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आने वाला समय गोल्डन टाइम साबित होगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp