सरकारी नौकरी लगते ही लक्षिता ने पति बजरंग से मांग लिया 1.50 करोड़ का दहेज! कानपुर में गजब हो गया

रंजय सिंह

15 Jan 2025 (अपडेटेड: 15 Jan 2025, 09:03 PM)

kanpur News: शादी में आमतौर पर दहेज मांगने की शिकायत पति या उसके परिवार वालों के खिलाफ होती है, लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है.

follow google news
Kanpur News

1/7

|

शादी में आमतौर पर दहेज मांगने की शिकायत पति या उसके परिवार वालों के खिलाफ होती है, लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने ही पति से 1.50 करोड़ रुपये की मांग कर डाली. सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने अपने ही पति से यह अजीबोगरीब शर्त रखी. (Representative Image- Photo AI)

Kanpur News

2/7

|

कानपुर में रहने वाले स्कूल संचालक बजरंग भदौरिया ने बताया कि उनकी पत्नी लक्षिता सिंह की सरकारी टीचर की नौकरी लगने के बाद उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया. उसने साफ कह दिया कि वह तब तक पति के साथ नहीं रहेगी जब तक उसे 1.50 करोड़ रुपये नहीं मिलते. (Representative Image- Photo AI)

Kanpur News

3/7

|

बजरंग भदौरिया और लक्षिता सिंह की शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के बाद दोनों कानपुर में एक साथ रह रहे थे. इस दौरान लक्षिता की दिल्ली में सरकारी टीचर की नौकरी लग गई, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई और लौटने से इनकार कर दिया. (Representative Image- Photo AI)

Kanpur News

4/7

|

पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी, ससुर, और दोनों साले ने उसे धमकी दी है. उनका कहना है कि जब तक 1.50 करोड़ रुपये नहीं दिए जाएंगे, वे बेटी को ससुराल नहीं भेजेंगे. (Representative Image- Photo AI)

Kanpur News

5/7

|

बजरंग भदौरिया ने बताया कि उनकी पत्नी के ससुर और साले ने न केवल धमकाया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की. उन्होंने कहा कि अगर उन पर ज्यादा दबाव बनाया गया, तो वे दहेज उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज करवा देंगे. (Representative Image- Photo AI)

Kanpur News

6/7

|

पति ने अपनी पत्नी, ससुर, और साले के खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित के आरोपों की सत्यता की पड़ताल कर रही है. (Representative Image- Photo AI)

 

Kanpur News

7/7

|

पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा, “पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.” (Representative Image- Photo AI)

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp