अलीगढ़ का बादल बाबू जिस सना रानी के चक्कर में पाकिस्तान जाकर हुआ अरेस्ट वो तो पलट गई!
यूपी तक
02 Jan 2025 (अपडेटेड: 02 Jan 2025, 08:24 PM)
अलीगढ़ के बादल बाबू, जो सना रानी के चक्कर में पाकिस्तान जाकर गिरफ्तार हुए, अब सना ने पलटी मार दी. जानिए इस मामले का नया मोड़.
ADVERTISEMENT


1/8
|
अलीगढ़ के 30 वर्षीय बादल बाबू की फेसबुक पर 21 वर्षीय सना रानी से ढाई साल पहले दोस्ती हुई. ये दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई, और बादल ने सना से शादी करने का सपना देखना शुरू कर दिया. ऑनलाइन चैट्स और वीडियो कॉल्स के जरिए उनके बीच नज़दीकियां बढ़ती रहीं.


2/8
|
शादी की चाह में बादल बाबू ने वीजा या पासपोर्ट की परवाह नहीं की. उन्होंने सीमा पार कर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले के मौंग गांव में सना से मिलने का फैसला किया. यह गांव लाहौर से करीब 240 किलोमीटर दूर है.
ADVERTISEMENT


3/8
|
पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बादल बाबू को मौंग गांव में गिरफ्तार कर लिया. उनके पास कोई वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे. बाद में उन्हें विदेशी अधिनियम की धारा 13 और 14 के तहत हिरासत में लिया गया.


4/8
|
उधर पुलिस को दिए बयान में सना ने कहा, “मैं बादल बाबू से शादी नहीं करना चाहती.” यह बयान उनके रिश्ते के अंत का संकेत था. पुलिस अधिकारी नासिर शाह ने कहा कि सना ने स्पष्ट रूप से शादी से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT


5/8
|
बादल बाबू ने पुलिस को अपनी प्रेम कहानी सुनाई, लेकिन अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फिलहाल, वह पाकिस्तान की जेल में कैद हैं.


6/8
|
क्या सना ने दबाव में बयान दिया? पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने सना और उसके परिवार से बादल के साथ संबंधों पर गहन पूछताछ की. हालांकि, इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी.
ADVERTISEMENT


7/8
|
यह मामला अनोखा जरूर है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ. अंजू और सीमा हैदर जैसे प्रेमी पहले भी अपनी मोहब्बत के लिए सरहदें पार कर चुके हैं. लेकिन बादल की कहानी का अंजाम उलटा निकला.


8/8
|
बादल की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। क्या वह भारत लौट पाएंगे? क्या सना उनके लिए अपना फैसला बदलेगी? यह प्रेम कहानी अधूरी ही रह जाएगी, या इसमें नया मोड़ आएगा?
ADVERTISEMENT
