मेरठ के मदरसे में मौलवियत पढ़ने आई लड़की हो गई प्रेगनेंट, जानें क्या है पूरा मामला

निष्ठा ब्रत

• 07:53 PM • 04 Jul 2025

मेरठ मदरसे में 21 वर्षीय छात्रा से रेप, मौलाना गिरफ्तार. बिहार की छात्रा ने 3 साल तक यौन शोषण, जबरन गर्भपात और मौलाना की पत्नी पर सहयोग का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

follow google news
1

1/7

|

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मदरसे में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि वहाँ की एक 21 वर्षीय छात्रा गर्भवती हो गई है.
 

2

2/7

|

बिहार से मौलवीयत की पढ़ाई करने आई इस छात्रा ने आरोप लगाया है कि मदरसे के मौलाना ने उसके साथ कई बार रेप किया.
 

3

3/7

|

पीड़िता ने बताया कि गर्भवती होने के बाद उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया, और इस पूरे कृत्य में आरोपी मौलाना की पत्नी ने भी उसका साथ दिया.
 

4

4/7

|

यह घटना मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक मदरसे की है, जहाँ छात्रा ने 3 साल से यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है.
 

5

5/7

|

पीड़िता ने यह भी बताया कि विरोध करने पर उसे पीटा जाता था और उसे बंधक बनाकर भी रखा गया.
 

6

6/7

|

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
 

7

7/7

|

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मौलाना से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में मौलाना और युवती के बीच रिश्तेदारी और प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ रहा है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp