80 साल की सास को था कैंसर, गाठों में लग गए थे कीड़े तो उन्हें अयोध्या में सड़क पर फेंक आई ये बहू
मयंक शुक्ला
• 03:37 PM • 31 Jul 2025
अयोध्या में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिजनों ने सड़क पर छोड़ दिया, जो कैंसर से पीड़ित थी. अस्पताल में भर्ती के 8 घंटे बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला की बहू और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT


1/5
|
यूपी के अयोध्या से एक बेहद निराश करने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि 23 जुलाई की रात अयोध्या में एक बुजुर्ग महिला को उसके परिजन ई-रिक्शा से उतार कर सड़क किनारे लेटा कर छोड़ गए थे. दो महिलाएं और एक युवक उस महिला को सड़क पर छोड़कर वहां से चले गए. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


2/5
|
पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां पता चला कि उसकी उम्र लगभग 80 साल थी और वह कैंसर से पीड़ित थी. महिला की हालत गंभीर थी और गाठों में कीड़े तक लग चुके थे. अस्पताल में भर्ती होने के 8 घंटे बाद ही महिला की मृत्यु हो गई.
ADVERTISEMENT


3/5
|
बता दें कि महिला गोंडा कि रहने वाली थी. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला की बहू जया सिंह और उसके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न आईपीसी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


4/5
|
गिरफ्तार बहू जया सिंह ने बताया कि उसकी सास कैंसर से पीड़ित थीं और इलाज के लिए पैसे नहीं थे. उसका पति शराबी है और घर खर्च में मदद नहीं करता था इसलिए वह अकेले अपनी सास का इलाज करवा पाने में असमर्थ थी.
ADVERTISEMENT


5/5
|
बहू ने स्वीकार किया कि आर्थिक समस्याओं और परिवार की दिक्कतों के कारण उसने दो लोगों की मदद लेकर अपनी सास को अयोध्या में सड़क किनारे छोड़ दिया. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
