वाराणसी: पीएम मोदी के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

रोशन जायसवाल

हिमाचल में चुनावी प्रचार प्रसार थमते ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वापस उत्तर प्रदेश के कामकाज में जुट गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार…

ADVERTISEMENT

हिमाचल में चुनावी प्रचार प्रसार थमते ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वापस उत्तर प्रदेश के कामकाज में जुट गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार…

social share
google news

हिमाचल में चुनावी प्रचार प्रसार थमते ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वापस उत्तर प्रदेश के कामकाज में जुट गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले वाराणसी के सिगरा इलाके में स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी का लोकार्पण किया.

पेंटिंग प्रदर्शनी में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित 55 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा पर दुबई के पेंटर अकबर खान ने बनाई थी. इन पेंटिंग्स में उनके चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर का रेखांकन है.

यह फोटो प्रदर्शनी 11 से 17 नवंबर तक लगाई जाएगी, जिसे आम जनता देख सकेगी.

बता दें कि वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रावण माह में काशी में 1 करोड़ श्रद्धालु आए थे. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से होटल व्यवसाय, रेस्टोरेंट, सामान्य व्यापारी, टैक्सी से जुड़े लोगों के साथ अन्य पूरे मार्केट पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

वाराणसी में बेखौफ बदमाशों ने दारोगा को मारी गोली, मचा हड़कंप, हमलावर फरार

    follow whatsapp