
यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया. यह बजट 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपये का है. सीएम योगी ने इसे अब तक सबसे बड़ा बजट बताते हुए इसकी तारीफ की है. वहीं प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे आंकड़ों का मकड़जाल बताते हुए कहा कि यह बजट नहीं, बंटवारा है. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के वादे बजट में नजर नहीं आए.
अखिलेश ने कहा, "आंकड़ों का एक मकड़जाल है, जिसमें आप ढूढ़ते रहिए आपके लिए क्या है? सवाल है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी, हमारे नौजवानों को नौकरी कब मिलेगी. आज भी बड़े पैमाने पर सरकार भर्तियां नहीं कर पाई."
उन्होंने कहा, ''प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पिछले पांच साल में जनता को सिर्फ धोखा दिया है. उसका यह छठा बजट भी आंकड़ों का मकड़जाल है. यह बजट तो छठा है लेकिन इस बजट में सब कुछ घटा है.''
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, "जिस तरीके से महंगाई बढ़ी है और लगातार बढ़ रही है, उससे राहत के लिये इस बजट में कुछ भी नहीं है. इस बजट से गांवों में उदासी है. नौजवान जो उम्मीद लगा कर बैठा था कि उसे नौकरी और रोजगार मिलेगा. आंकड़ों में तो दिखाई दे रहा है कि नौकरी और रोजगार दिया गया है मगर जमीन पर गांव में अब भी बड़े पैमाने पर नौजवानों के पास रोजगार नहीं है.’’
(अखिलेश यादव ने और क्या कुछ कहा? जानने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखा जा सकता है.)