उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 सितंबर को “सोशल मीडिया संवाद” का आयोजन किया. जिसमें कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ बातचीत की. कार्यक्रम में सीएम ने इन्फ्लुएंसरर्स के सवाल लिए और फिर एक एक करके सवालों का जवाब दिया.
इस दौरान सबसे चर्चित मुद्दा रहा तालिबान का. सीएम ने कहा, “जिस दिन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया उस दिन यूपी में दो लोगों ने इसका समर्थन किया. तालिबानी सोच महिला विरोधी है. इससे भावनाएं भड़कती हैं तो तुरंत इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगले दिन ही इनके खिलाफ अगल-अलग थानों में एफआईआर दर्ज हुईं. जिसके बाद इनके स्वर बदल गए कि साहब हमारा मतलब तालिबान को समर्थन करना नहीं था. हमें मालूम है कि अगर हम पहले दिन कार्रवाई नहीं करते तो यहां अनेक जगहों पर फतवा जारी हो जाता लेकिन समय से की गई कार्रवाई, उन्हें बैकफुट पर लाती है और सरकार को फ्रंटफुट पर”.
उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई.
बीएसपी हो या एसपी.. या फिर हो बीजेपी, सवाल है कि ब्राह्मण किसका?
बीएसपी ने अयोध्या से 23 जुलाई को प्रबुद्ध सम्मेलनों की शुरुआत की थी और हाल ही में इस अभियान का समापन मायावती ने पार्टी के इलेक्शन कैंपेन का आगाज करके किया. इस दौरान आयोजन स्थल पर बाकायदा शंख, मंत्र और त्रिशूल नजर आए, मंच से जय श्री राम के नारे भी लगे.
अब एसपी भी प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत 12 सितंबर से करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव भी सितंबर आखिर तक इस सम्मेलन का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं बीजेपी भी ‘प्रबुद्धजनों’ को लुभाने के लिए सम्मेलन की शुरुआत 5 सितंबर से कर चुकी है.
इस बीच पार्टी ने एक ट्वीट किया
पिछली सरकारों ने फैलाया तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति का विकार
प्रदेश के आध्यात्मिक व धार्मिक स्थलों के विकास को तत्पर भाजपा सरकार #BJP4UP pic.twitter.com/8iSFsEsScz— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 9, 2021
लेकिन जनता पर इसका कितना असर हुआ वो भी देखने लायक है. लोगों ने अपने अपने तरीके से इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों को देश की जनता सबक सिखाएगी विकास ही इस देश को प्रगति की ओर ले जा सकता है
— DHIRAJ KESHARWANI ? (@dhirajkesh) September 9, 2021
Yes&brilliant information & Thanks for information ?
— Sanket Sharma (@SanketS44665485) September 9, 2021
कांग्रेस के खिलाफ ‘अफवाह’ कौन फैला रहा है?
यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोग प्रदेश में तरह तरह की बातें कर रहे हैं , जैसे कांग्रेस, एसपी और बीएसपी से गठबंधन करने के इच्छुक है.
हालांकि अजय लल्लू ने सभी अटकलों को दूर करते हुए बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी मजबूत इरादों के साथ अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.
जो लोग प्रदेश में यह भ्रांति फैला रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी सपा और बसपा से गठबंधन के लिए आतुर है। वो इस बात को समझ लें कि कांग्रेस पार्टी मजबूत इरादों के साथ अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।
~ प्रदेश अध्यक्ष श्री @AjayLalluINC जी pic.twitter.com/gy4PAqQUU7
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 8, 2021
आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प वाकये हैं. उनके बारे में जानने के लिए सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.
गुलाम मोहम्मद जौला ने बताया, क्या थी ‘अल्लाहु अकबर, हर-हर महादेव’ नारे के पीछे की कहानी