उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है. विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं, तो सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है. यूपी तक आपके पास यूपी की हर विधानसभा के विधायक का रिपोर्ट कार्ड लेकर आ रहा है. इस रिपोर्ट कार्ड में आप देखेंगे कि अपने कार्यकाल में विधायक ने क्या-क्या काम किए हैं. इसी क्रम में आज हम महराजगंज की सिसवा सीट से BJP विधायक प्रेम सागर पटेल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े प्रेम सागर पटेल ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के शिवेंद्र सिंह को हराया था. दोनों के बीच 68,186 वोटों का अंतर था. आपको बता दें कि चुनाव में रितेश गुप्ता को 1,22,884 वोट जबकि शिवेंद्र सिंह को 54,698 वोट मिले थे.
ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करके देखिए कि विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में कितना काम किया और विपक्ष की इस पर क्या प्रतिक्रिया है.