
’
उत्तर प्रदेश में इस वक्त एक मामला ऐसा है जिसने खूब सुर्खियां बटोर रखी हैं और वो मुद्दा है लुलु मॉल (Lulu Mall) का. लखनऊ स्थित लुलु मॉल कभी नमाज को लेकर तो कभी सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के पाठ की बात को लेकर तो कभी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के उद्घाटन में पहुंचने को लेकर चर्चा में बना हुआ है.
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी ने लुलु मॉल मामले पर चल रहे सारे विवाद के बीच सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होनें कहा कि अधिकारी छोटी से छोटी घटनाओं को लेकर भी सतर्क रहें और बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सीएम योगी काफी ज्यादा एक्शन मोड में नज़र आए. उनका कहना था कि एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया है. उसके नाम पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है. इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से ले.
सीएम योगी ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर, सड़कों पर पूजा के लिए कोई भी अनुमति नहीं है और इसे लोगों को गंभीरता से समझना चाहिए.
लुलु मॉल को लेकर विवाद बढ़ता ही नज़र आ रहा है. कोई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा जब इस मॉल को लेकर विवाद न हो रहा हो. ऐसे में अब सीएम योगी ने भी इस पूरे मामले पर अपनी सख्ती दिखा दी है. देखना होगा कि लुलु मॉल पर शुरू हुआ विवाद कहां जाकर थमता है.
ये भी पढ़ें-