लेटेस्ट न्यूज़

Nikay Chunav 2023: आंकड़े बात रहे, निकाय चुनाव में योगी ने कर दिया चमत्कार !

यूपी तक

Nikay Chunav 2023: आंकड़े बात रहे, निकाय चुनाव में योगी ने कर दिया चमत्कार !

ADVERTISEMENT

social share

यूपी विधानसभा चुनाव के करीबी एक साल बाद निकाय चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं. एक बार फिर इस चुनाव में बीजेपी में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता देखने को मिली है. हालात ये हैं कि मेयर की 17 की 17 सीट पर बीजेपी ने एक तरफ जीत हासिल की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार का जो चुनाव हैं, वो बीजेपी के पिछले भी प्रदर्शन भी जबरदस्त है. एक ओर जब कर्नाटक में बीजेपी के सभी धुरंधर फेल रहे थे, तब योगी आदित्यनाथ यूपी में पूरा खेल पलट दिया. हम आपको 2017 और 2023 के निकाय चुनाव की तुलना करके ये बताते हैं कि आखिर ये जीत किससे के लिए अच्छी रही और किस पार्टी स्थिति सबसे खराब रही है.