Keshav Prasad Maurya: अचानक प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हुए ये?
Keshav Prasad Maurya: अचानक प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हुए ये?
ADVERTISEMENT
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या के चेहरे को देखिए. एक हल्की-सी मुस्कान है. मुस्कान कही या अग्रेंजी वाली भाषा में ब्लसिंग कहिए. अब पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर निकले तो केशव मौर्या ब्लस करते तो नज़र आए. दरअसल, 03 मार्च को केशव मौर्या सीधे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव से पहले ये मुलाकात काफी अहम नज़र आ रही है. केशव मौर्या ने ट्वीट करके लिखा- गरीबों व वंचितों की प्रगति के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज संसद भवन में आत्मीय भेंट कर उ0 प्र0 के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। बहुमूल्य समय देने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। ना सिर्फ ट्वीट, जैसी ही मोदी से मिलकर निकले तो यूपी तक धर के पूछ लिया कि क्या बात हुई, तो कहा कि आशीर्वाद लेने गए थे. और अंत में ये भी कहा कि सारा कुछ थोड़े ही बता देंगे.