Anju Viral : पहले पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर और अब हिंदुस्तान से पाकिस्तान गई अंजू..ये दोनों ही महिलाएं इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.. दोनों ही अपने अपने प्यार के लिए सरहद लांघकर चली गईं..लगातार अंजू को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं..कभी अंजू का पाकिस्तान की वादियों में घूमते वीडियो सामने आता है तो कभी बुर्का पहने..वो नसरुल्ला के साथ कई जगह देखी जा रही है..इसी बीच अंजू का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.. जिसमें अंजू लहंगा पहने मेकअप किए लेकिन मास्क लगाए बैठी है..उसके ठीक बगल में नसरुल्ला भी बैठा नजर आ रहा है..वीडियो देखकर ही लग रहा है मानों कोई फंक्शन चल रहा हो..इस वीडियो को ट्विटर पर दिलीप कुमार खत्री नाम के यूजर ने शेयर किया है..जिसका कैप्शन उन्होनें लिखा है कि सूत्रों का कहना है कि ये शादी का नहीं गिफ्ट सेरेमनी का फंक्शन है..अब इंताजर कीजिए किसी ऑफीशियल अनाउंसमेंट का जो मेरे सोर्स की तरफ से किया जाएगा..पहले आप देखिए अंजू का लहंगे में वीडियो