राजनीति वीडियो

2024 में बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश ने बना लिया प्लान? खुद बताया क्या हैं तैयारियां

UP Political News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, बुधवार को बुलंदशहर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए अपनी प्लानिंग का जिक्र किया. इसके साथ, अखिलेश ने केंद्रीय बजट 2023, इन्वेस्टर्स समिट, महंगाई, रामचरितमानस और लखनऊ का नाम बदलने की मांग जैसे विषयों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी प्लानिंग को लेकर सपा चीफ ने कहा,

“मुझे खुशी है इस बात की कि शरद पवार जी का प्रयास हमेशा रहा है कि एक विकल्प के रूप में पार्टियां एक फ्रंट बनाएं, गठबंधन करें. और इस तरह के काम में मैं समझता हूं तेलंगाना के मुख्यमंत्री जी लगातार काम कर रहे हैं. ममता बनर्जी जी काम कर रहीं थीं, वो अभी भी इस प्रयास में हैं. नीतीश जी भी यह प्रयास कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने किसान और व्यापारियों को निराश किया है और कुछ लोगों को मुनाफा कमवाया है, आने वाले समय में जनता इनको हटा देगी.”

अखिलेश यादव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग’ बताए जाने पर अखिलेश ने कहा, “राहुल गांधी जी कभी-कभी तो ठीक कहते हैं…अगर आप गूगल करेंगे…ठग की परिभाषा बहुत अच्छी है. और जो ठग की परिभाषा है, वो यूपी में हो रहा है. मैं समझता हूं राहुल गांधी जी कभी-कभी ठीक बोलते हैं.”

अखिलेश ने कहा, “यूपी में दो करोड़ शिक्षा का बजट आ रहा है उसका प्रचार हो रहा है, 20 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट, इन्वेस्टर सम्मिट में लाया जा रहा है. पहले भी भाजपा सरकार ने डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाने की बात कही, लेकिन आज तक वो काम धरातल पर नहीं उतरा.”

अडाणी समूह के शेयर में गिरावट को लेकर सपा चीफ ने कहा, “जब उद्योगपतियों के साथ सरकार मिल जाए तो जनता का ही नुकसान होता है.”

रामचरितमानस विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा, “हम समाजवादी लोग हैं. हम भगवान विष्णु के सभी अवतारों को मानते हैं. मैं सीएम योगी से सदन में पूछूंगा कि शुद्र क्या है?”

लखनऊ का नाम लखनपुर या लक्ष्मणपुर करने की मांग को लेकर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग नाम बदलने में माहिर हैं और उन्होंने लखनऊ का नाम बदलने को गलत ठहराया.

बकौल अखिलेश, “बीजेपी का 2022 नहीं आने वाला, क्योंकि बीजेपी ने किसानों की 2022 में आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन ये गन्ना किसानों का भुगतान तक नहीं कर पा रहे.”

सीएम योगी पर राहुल गांधी की टिप्पणी ‘ओछी और निंदनीय’: यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − sixteen =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं