समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रचार में उतर रही हैं डिंपल यादव, जया बच्चन, जानें रणनीति

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनावों में चार चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है और 27 फरवरी को पांचवें चरण की वोटिंग होनी है. इस बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव संग राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी चुनावी मैदान में उतर रही हैं.

समाजवादी पार्टी ने अपनी महिला प्रत्याशियों के लिए डिंपल यादव और जया बच्चन को उतारने की रणनीति बनाई है. बताया जा रहा है कि डिंपल यादव सिराथू सीट पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल के लिए जनसभा करेंगी, पल्लवी पटेल सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

यहां समाजवादी पार्टी अपना दल कमेरावादी की मदद से केशव प्रसाद मौर्य को घेर रही है. इसी तरह कौशांबी की मंझनपुर सीट पर इंद्रजीत सरोज के लिए भी डिंपल यादव चुनाव प्रचार करेंगी. इसके बाद चायल विधानसभा में पूजा पाल के प्रचार करेंगी. आपको बता दें कि पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा जौनपुर जिले में मड़ियाहूं और मछलीशहर विधानसभा सीट पर डिंपल-जया प्रचार करेंगी. मड़ियाहूं से बसपा छोड़कर सपा में आईं सुषमा पटेल के लिए चुनाव प्रचार कराने की तैयारी है. सुषमा 2017 का चुनाव मुंगरा बादशाहपुर से चुनाव जीतीं थीं.

इसके बाद मछलीशहर से चुनाव लड़ रहीं डॉक्टर रागिनी चुनाव के समर्थन में भी डिंपल और जया बच्चन प्रचार करेंगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT