एसपी नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे: मायावती

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए बुधवार, 23 फरवरी को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाल दिया है. इस दौरान मायावती के साथ बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीएसपी सुप्रीमो ने कहा,

मुसलमान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही एसपी को नकार दिया है, क्योंकि एसपी को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. एसपी सरकार में हुए दंगे हुए थे. एसपी नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.”

मायावती

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, “बीएसपी को एकतरफा वोट मिल रहा है. इस चरण के अंत तक, यह सुनिश्चित हो जाएगा कि बीएसपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. ब्राह्मणों के साथ-साथ हर वर्ग के लोग हमें वोट दे रहे हैं.”

आपको बता दें कि जिन जिलों में बुधवार को मतदान हो रहा है, उनमें पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं.

UP चुनाव: प्रयागराज में SP-BJP पर जमकर बरसीं मायावती, लोगों से किए ये वादे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT