UP चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मंत्री कपिल देव और BJP के 40 नेताओं पर केस दर्ज

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और बिना इजाजत एक मैदान में कथित तौर पर रैली कर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. इन सभी पर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत रामलीला टीला इलाके के एक मैदान में मंगलवार को बिना इजाजत रैली करने का आरोप है.

कोतवाली थाने के प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने कहा कि इन सभी के खिलाफ रैली के एक वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैली आयोजित करने पर रोक लगा रखी है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP इलेक्शन: अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT