UP चुनाव: मंच से बेटे अखिलेश यादव का नाम लेना ही भूले मुलायम? जब करहल में दिखा अजब वाकया

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

यूपी चुनाव में इस बार मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सूबे की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां का सियासी पारा गुरवार को तब और चढ़ गया जब कोसमा चौराहे के पास हुई समाजवादी पार्टी की जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव दोनों लोग एक साथ मंच पर आए. इस दौरान एक अजब वाकया देखने को मिला, जिसके बाद यह चर्चा छिड़ गई कि क्या मुलायम सिंह यादव मंच पर अखिलेश यादव का नाम ही भूल गए?

गुरुवार को मुलायम सिंह यादव इस विधानसभा चुनाव में पहली बार अखिलेश यादव के समर्थन में इस जनसभा में आए. मुलायम ने जनसभा को भी संबोधित किया. इसी दौरान जब प्रत्याशी के लिए वोट मांगने की बारी आई तो कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि मुलायम सिंह यादव अखलेश यादव का नाम ही लेना भूल गए और कहने लगे कि यहां से जो भी प्रत्याशी है… इसके तुरंत बाद बगल में खड़े धर्मेंद यादव को कहते सुना जा सकता है कि भइया (अखिलेश) हैं, जिसके बाद मुलायम ने अखिलेश को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

क्यों हॉट सीट बन गई है करहल?

मैनपुरी जिले की सबसे हॉट सीट करहल से एक तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा अखिलेश यादव को उनके गढ़ में ही घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है. यहां अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्य, जनसभा कर चुके हैं, तो योगी आदित्यनाथ भी करहल विधानसभा के घिरोर में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुलायम सिंह यादव की पूरी स्पीच को ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT