अब SP में फूट, MLC घनश्याम लोधी का इस्तीफा, कहा- पार्टी में पिछड़ों-दलितों का सम्मान नहीं

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है. इस बीच, राज्य की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) के एक नेता ने भी MLC पद से इस्तीफा दे दिया है.

शुक्रवार, 14 जनवरी को एसपी MLC घनश्याम सिंह लोधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी में पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

उन्होंने एसपी चीफ अखिलेश यादव को एक लेटर लिखा है.

लेटर में उन्होंने लिखा है, “समाजवादी पार्टी की पिछड़ा और दलित समाज की उपेक्षा के कारण में एसपी की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं और पार्टी में पिछड़ों व दलित समाज के उचित सम्मान न मिलना मेरे हृदय को दुख देता है जिस कारण में अपना इस्तीफा आपको भेज रहा हूं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि हाल ही के दिनों में योगी मंत्रिमंडल और बीजेपी से मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दिया है. इसके अलावा कई विधायकों ने भी बीजेपी छोड़ दी है. 14 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी छोड़ आए कई विधायक एसपी में शामिल हुए. इस दौरान एसपी चीफ अखिलेश यादव मौजूद रहे.

बीजेपी छोड़कर एसपी में शामिल होने वाले पांच विधायक हैं- भगवती सागर (कानपुर में बिल्हौर), रोशनलाल वर्मा (शाहजहांपुर में तिलहर), विनय शाक्य (औरैया में बिधूना), बृजेश प्रजापति (बांदा में तिंदवारी) और मुकेश वर्मा (फिरोजाबाद में शिकोहाबाद).

इसके अलावा सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल (सोनेलाल) विधायक अमर सिंह चौधरी भी एसपी में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENT

अभी तक बीजेपी में विधायकों के इस्तीफे को लेकर जो भगदड़ मची थी, वो अब घनश्याम सिंह लोधी के MLC पद से इस्तीफा देने के बाद एसपी में देखने को मिल रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि एसपी चीफ अखिलेश यादव कैसे इस भगदड़ को रोक पाते हैं.

BJP छोड़कर SP में शामिल हुए कई नेता, अखिलेश बोले- ‘अब तो बाबा मुख्यमंत्री से कैच छूट गया’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT