अखिलेश का CM पर तंज, बोले-‘बाबा जी जब घर जा रहे हो तो गुल्लू के लिए बिस्किट भी लेते जाना’
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन यानी 25 फरवरी को समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन यानी 25 फरवरी को समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया.
अखिलेश यादव ने कहा, “जो लोग उत्पीड़न और अन्याय कर रहे हैं वो सावधान रहें, क्योंकि अब समाजवादियों की साइकिल आने वाली है. अब उनके दिन गए.”
उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, “काका यानी काले कानून गए हैं तो बाबा भी जाएंगे. बाबा ने तो 11 तारीख की हवाई जहाज की टिकट भी बुक कर ली है. हम कहेंगे कि बाबा जी जब घर जा रहे हो तो गुल्लू के लिए बिस्किट भी लेते जाना. गुल्लू बाबा जी का एक प्रिय जानवर है.”
अखिलेश ने कहा, “समाजवादी सरकार में युवाओं को नौकरी मिलेगी. अगर गरीबों को इलाज के लिए हमें सरकार के खजाने से भी पैसा देना पड़ेगा तो हम देंगे.” उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान कराएंगे.
एसपी चीफ ने कहा, “ये लोग जो सरकार में बैठे हैं, वो आपके दुख दर्द नहीं समझ रहे हैं. आज महंगाई काफी बढ़ी गई है, जिससे लोगों का घर नहीं चल पा रहा है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “महिलाओं को जो सिलेंडर मिले थे, वो भी महंगे हो गए. न केवल सिलेंडर महंगा हो गया है, बल्कि बाजार में हर चीज महंगी हो गई है. बिजली का बिल भी महंगा हो गया है. इसलिए समाजवादियों ने तय किया है कि 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. साथ ही किसानों की सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त होगी.”
UP चुनाव: अयोध्या में बोले अखिलेश- ‘ये समर्थन बिना भगवान श्रीराम के संभव नहीं’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT