मुजफ्फरनगर दंगों से जोड़ जयंत चौधरी के नाम से फेक पोस्ट वायरल, शिकायत दर्ज, जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने अपने नाम से वायरल हो रहे एक ‘फेक पोस्ट’ को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने इस संबंध में बागपत पुलिस को तहरीर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.

ट्वीट कर जयंत ने कहा, “चुनाव पर झूठा पोस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है. बागपत पुलिस को तहरीर दी गई है. विकास पर जवाब जब दे नहीं पा रहे तो Photoshop द्वारा फ़र्ज़ी पोस्ट बनाने वाले कौन हैं जनता पहचान ले.”

बता दें कि आरएलडी चीफ के नाम से एक फेक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में जयंत के हवाले से दावा किया जा रहा है, “बागपत में मेरे और आरएलडी पार्टी द्वारा अहमद हमीद को दिया गया टिकट मेरे जीवन की सबसे गलती है. मुझे नहीं पता था कि बाबा अहमद हमीद का परिवार बाबा शाहमल तोमर जाट को मारकर नवाब बने और मुजफ्फरनगर दंगों में जाटों को मारने के लिए हथियार भेजे थे.”

पोस्ट में आगे दावा किया गया है, “मैं (जयंत) इस को टिकट को रद्द कर रहा हूं, पर्चा वापस नहीं होगा, पर मेरा समाज अब बागपत में आजाद वोकर वोट दें.”

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी में मतदान होने वाले हैं. इस फेज में 58 सीटों पर वोटिंग होगी. जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ मिलकर गठबंधन में यह चुनाव लड़ रही है. इन दिनों गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में एसपी चीफ अखिलेश यादव और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी जमकर प्रचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव: अखिलेश-जयंत सहित 400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT