कुछ लोग तो सपने देखते रहते हैं कि UP में वैसे भी सरकार को बदलना ही है: PM मोदी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी को फतेहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कहा, ”मुझे उत्तर प्रदेश में पहले-दूसरे चरण में कई स्थानों पर जाने का मौका मिला और (मैंने) तीसरे चरण के भी कुछ कार्यक्रम किए. मैं देख रहा हूं कि हर चरण में एक से बढ़कर एक जनता जनार्दन का भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही चला जा रहा है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”सारे वाद-सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ. यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों की होली धूमधाम से मनाएंगे.”

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”ये लोग मुफ्त राशन देने वाली योजना पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसलिए मैं आपके बीच आया हूं, इन लोगों से सतर्क करने के लिए आपको जगाने आया हूं क्योंकि ये लोग ऐसी ऐसी बातें करेंगे, ऐसी ऐसी हवाबाजी करेंगे. आपको गुमराह करने के लिए खेल खेलेंगे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जब तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाया तो ये पूरा कुनबा उस कानून के खिलाफ खड़ा हो गया, ”ये कितने स्वार्थ में डूबे हैं कि जो उनको वोट देते हैं, उनका भी ये भला नहीं सोच पाते हैं.ऐसे लोगों पर भरोसा किया जा सकता है क्या?”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENT

  • ”जब तक गरीब सशक्त नहीं होता है, तब तक गरीबी खत्म नहीं हो सकती है. जिस दिन गरीब सशक्त हो जाता है, वो भी गरीबी खत्म करने के लिए हमारा सिपाही बन जाता है.”

  • ”जिन परिवारवादियों ने गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखा था, उनकी अब नींद हराम हो गई है. इनको लग रहा है कि उनकी वोटबैंक जा रही है. अरे भई, ये वोटबैंक के चक्कर में ही आपने देश को तबाह करके रखा है. देशवासियों का भला कीजिए, मेरे देश के लोग उदार हैं.”

  • ADVERTISEMENT

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में तो एक बार सरकार बनती है और दूसरी बार बदल जाती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो सपने देखते रहते हैं कि वैसे भी सरकार को बदलना ही है, लेकिन अब तो उत्तर प्रदेश ही बदल गया है.

    उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश ने तो 2014, 2017 और 2019 में हमें समर्थन दिया. वो पुरानी थियोरी तो यूपी ने पहले से ही खत्म कर दी है. इसलिए 2022 में भी भाजपा विजयी होकर रहेगी. ये मैं आपके उत्साह में से देख रहा हूं.”

    प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादियों की समस्या ये है कि अगर देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों को साधन मिल गए, शक्ति मिल गई, तो वोटबैंक की राजनीति करने वालों की राजनीति धरी की धरी रह जाएगी, कट-कमीशन का माफिया आत्मनिर्भर अभियान से बर्बाद हो जाएगा.

    अखिलेश का दावा- दो चरणों में ही गठबंधन का शतक, अब योगी ने बताया BJP को आ रहीं कितनी सीटें

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT