हिजाब विवाद: ओवैसी का अखिलेश पर हमला, ‘मुसलमान लफ्ज सुनने पर भैया के कान बंद हो जाते हैं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बीच तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में ऐसे वक्त में इस मामले पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. अब AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘लफ्ज-ए-मुसलमान’ सुनने के बाद एसपी चीफ अखिलेश यादव के कान बंद हो जाते हैं.

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अखिलेश यादव हिजाब मामले से जुड़े सवाल पर असहज से दिखते नजर आ रहे हैं. वहीं, पत्रकार की ओर से फिर इस मुद्दे को लेकर सवाल पूछे जाने पर एसपी चीफ कहते हैं, “आवाज नहीं आ रही है.” अखिलेश यादव की हिजाब मुद्दे पर इस तरह की प्रतिक्रिया को लेकर असदुद्दीन ओवैसी उन पर हमलावर हैं.

AIMIM के मुखिया ने वीडियो शेयर कर कहा है,

“सवाल out of syllabus है. हिजाब हमारे दीन का अटूट हिस्सा है. लफ्ज-ए-मुसलमान सुनते ही भैया के कान बंद हो जाते हैं. ये कैसा भाईचारा है जिसमें एक भाई दूसरे को अनसुना करदे? चुनाव में ऐसा हाल है तो उसके बाद कैसा होगा? जिसका वोट चाहिए उसके आईनी हुकूक का क्या?

असदुद्दीन ओवैसी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है कर्नाटक का हिजाब विवाद?

कर्नाटक में यह विवाद तब शुरू हुआ, जब उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण क्लास रूम में बैठने से रोका गया.

हिजाब को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को पूरे राज्य में फैल गया. कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाओं के कारण पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां टकराव-जैसी स्थिति देखने को मिली. इस बीच, सरकार और हाई कोर्ट ने शांति बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा कर्नाटक सरकार को शैक्षणिक संस्थानों में 3 दिन का अवकाश भी घोषित करना पड़ा.

ADVERTISEMENT

हिजाब विवाद: मायावती बोलीं- ‘इसे तूल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द को आघात पहुंचाया जा रहा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT