भर्ती निकालने की बात करने वालों को वोट दें, ‘चर्बी-गर्मी’ वालों को करें खारिज: प्रियंका

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के प्रचार-प्रसार तेज होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार, 5 फरवरी को प्रचार के लिए अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं. वहां उन्होंने रोड शो के बाद डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान प्रियंका ने बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी पर निशाना साधा.

कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत कर कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए प्रियंका ने कहा, “इस बार वोट भर्ती निकालने की बात करने वालों को दीजिए, चर्बी निकालने और गर्मी निकालने वालों को खारिज कीजिए. तमाम नौजवान बेराजगार पड़े हुए हैं, भर्तियां पड़ी हुई हैं. सरकार में 12 लाख पद खाली पड़े हैं.”

बता दें कि पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर जयंत ने पलटवार किया था. जयंत ने अलीगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की कलम से गुंडा कानून बना था. बाबा ने कोई कानून नहीं बना रखा है. योगी बाबा कह रहे हैं इनकी गर्मी निकाल दूंगा. मई-जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी. मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो एक शीत लहर आई थी. इनका माथा बहुत बड़ा है इन्हीं को ठंड लग गई है.”

जयंत चौधरी ने आगे कहा था कि हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जो चर्बी चढ़ रही है वो उतर जाए.

सीएम योगी ने क्या कहा था?

बता दें कि 31 जनवरी को सीएम योगी ने कहा था, “ये जो गर्मी अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी इसके बाद…मैं मई और जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कैराना, मुजफ्फरनगर में दिख रही गर्मी, मैं मई-जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं: CM योगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT