CM योगी बोले- ’10 मार्च के बाद विदेश में मुंह छिपाने के लिए टिकट कटा रहे SP नेता’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन यानी 25 फरवरी को प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन यानी 25 फरवरी को प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन वॉर का जिक्र कर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा.
सीएम योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मुंह छिपाने के लिए 10 मार्च के बाद विदेश जाने के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. लेकिन उनके सामने एक समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि कुछ उड़ानों को कोरोना के कारण और कुछ को रूस-यूक्रेन वॉर के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है.”
सीएम ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा, “अगर सपा-बसपा की सरकार होती तो पूरा वैक्सीन मार्केट में ब्लैक हो जाता. हमने सभी को वैक्सीन दी, फ्री वैक्सीन दी… हमने महीने में 2 बार राशन दिया. 2017 से पहले ये पैसा सपा-बसपा के इत्र वाले मित्र के घर चला जाता था.”
एसपी चीफ अखिलेश के एक बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनके कार्यालयों में अभी से भूत नाचने लगे हैं.
उन्होंने कहा, “पिछली बार हमने 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी और 2 करोड़ नौजवानों को रोज़गार दिया. इस बार हम उत्तर प्रदेश के सभी परिवार के एक सदस्य को रोजगार देंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज से पांच साल पहले हर दूसरे दिन एक दंगा होता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, नौजवानों के रोजगार के साथ खिलवाड़ होता था, गरीबों को राशन नहीं मिलता था और चारों ओर अव्यवस्था का बोलबाला था.”
उन्होंने कहा, “महोत्सव के नाम पर केवल सैफई महोत्सव होता था, उसमें न राग था, न रंग, न भाव और न भाषा थी…लेकिन आज महोत्सव की बात होती है तो अयोध्या के दीपोत्सव की बात होती है. मथुरा, वृंदावन की होली को दुनिया रंगोत्सव के रूप में देखती है.”
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज से बेहतर कौन उत्सव के बारे में जानेगा, जहां भव्य कुंभ-दिव्य कुंभ उसका एक प्रतीक बनता है.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: पांचवें चरण में 61 सीटों पर वोटिंग, केशव मौर्य, सिद्धार्थ नाथ समेत ये मैदान में
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT