यूपी चुनाव: CM योगी पर निशाना साधते हुए जयंत ने आखिर किसे ‘हनुमान’ कह दिया, जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. पहले चरण का चुनाव पश्चिमी यूपी में होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के साथ 2 फरवरी को शामली में चुनाव प्रचार किया

इस दौरान यूपी तक से बातचीत में जयंत ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, “जिस नौजवान ने बीजेपी को सत्ता में लेकर आने का काम किया, उनके साथ विश्वासघात हुआ.”

सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर जयंत ने कहा, “मुख्यमंत्री जी की नासमझी है, ऐसी भाषा उनके पद को शोभा नहीं देती. और दूसरी बात वह धमकी किसको दे रहे हैं, वो इस क्षेत्र को नहीं जानते हैं. यहां जितना हमको धमका आएंगे, उतनी ही हमें ताकत मिलेगी. यह तो हनुमान है, इन्हें भड़का कर जा रहे हैं यह तो जितना गर्म होंगे, उतना ही लाभ हमें मिलेगा. और ये गर्मी उन्हें सत्ता से बाहर करेगी.”

बता दें कि 31 जनवरी को सीएम योगी ने कहा था, “ये जो गर्मी अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी इसके बाद…मैं मई और जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जयंत ने कहा, “जब मैं और अखिलेश साथ बैठते हैं तो एक नया नेतृत्व, एक नई उम्मीद मिलती है लोगों को, हम आधुनिकता से इस प्रदेश को जोड़ना चाहते हैं.” जयंत ने कहा कि पुरानी रखी हुई बातों को लेकर के हम जनता के बीच नहीं जा रहे हैं, हम उन बातों को लेकर जा रहे हैं जिनसे जनता को फायदा हो.

उन्होंने कहा, “यहां पर गन्ने की बहुत पैदावार होती है और यहीं से गन्ना मंत्री भी आते हैं लेकिन गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर नहीं हुआ. साल डेढ़ साल तक हजारों करोड़ का भुगतान नहीं हुआ, बताइए कितना बड़ा अन्याय है?”

आरएलडी चीफ ने कहा, “महंगी खाद समय पर ना मिलना और समय पर भुगतान ना होना, डीजल महंगा होता चला जा रहा है…यही सारे सबसे बड़े मुद्दे हैं.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन इतने लंबे समय तक चला, कील बिछाई गई और लखीमपुर खीरी की घटना… सभी को याद है.

एक अन्य सवाल के जवाब में जयंत ने कहा, “आखिरी 5 दिन में हम पूरे क्षेत्र को नाप नहीं सकते, लेकिन हम 5 साल तक लोगों के बीच में रहे और हमारे कार्यकर्ता भी वहां पर लाठियां खाते रहे तो 5 साल का हमारा संघर्ष है और सरकार की 5 साल की नाकामियों है और आगे की उम्मीद भी हमारे साथ है.”

‘गर्मी उतर जाएगी’: CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब आया अखिलेश का जवाब, जानें क्या बोले

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT