UP चुनाव: अखिलेश बोले- ‘बाबा मुख्यमंत्री को आज नींद नहीं आई क्योंकि…’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 14 फरवरी को झांसी, हमीरपुर और महोबा में ‘कार्यकर्ता सम्मेलनों’ को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 14 फरवरी को झांसी, हमीरपुर और महोबा में ‘कार्यकर्ता सम्मेलनों’ को संबोधित किया.
हमीरपुर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लेते हुए कहा, ”ये लोग कहते हैं कि गर्मी उतार देंगे. जब से पहले चरण की वोटिंग हुई है, इनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं.”
अखिलेश ने कहा, ”हमें ये समर्थन बता रहा है कि इस बार जब बुंदेलखंड में वोट पड़ेगा तो भारतीय जनता पार्टी के नेता सुन्न हो जाएंगे.”
सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर पलटवार करते हुए एसपी चीफ ने कहा, ”वो दूसरों को कहते हैं कि 12 बजे उठते हैं, जब से बुंदेलखंड वालों ने इतिहास रचने का फैसला लिया है, बीजेपी वालों को नींद नहीं आ रही है. 12 बजें न बजें, इनके चेहरों को देख लो, इनके चेहरों पर 12 बज गए हैं कि नहीं बजे? रहे बचे जब वोट डालोगे तो इनके 12 बजा देना.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कहा, ”पहले ये था कि ये लोग नवंबर तक राशन देंगे. अब इन्होंने तय किया कि मार्च तक राशन देंगे. बताओ बीजेपी वालों मार्च के बाद राशन कौन देगा? दिल्ली वाले बजट में राशन का पैसा खत्म कर दिया. ये लोग वोट चाहते हैं इसीलिए राशन दे रहे हैं.”
एसपी चीफ ने कहा कि गरीबों के लिए घी और सरसों के तेल का इंतजाम करना पड़ेगा तो ”हम लोग इंतजाम करेंगे. 5 साल ही नहीं, जब तक समाजवादी सरकार रहेगी, तब तक गरीबों को राशन देने का काम करेंगे.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के लोग डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे, लेकिन जब से माताओं-बहनों ने इन्हें लाल लाल सिलेंडर दिखा दिए, इनका डोर टू डोर कैंपेन बंद हो गया.”
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों से आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई बल्कि भ्रष्टाचार दोगुना हो गया.
ADVERTISEMENT
वहीं, झांसी में अखिलेश ने कहा, ”बाबा मुख्यमंत्री जी की शक्ल देखो, 12 बज गए हैं उनकी शक्ल पर. रात भर नींद नहीं आई आज क्योंकि दूसरे चरण में वोट पड़ना था, रात भर नहीं सो पाए.”
अखिलेश ने इसके आगे कहा, ”जैसे ही सुबह उठकर वो अपनी शक्ल देखते हैं शीशे में, जो दिखाई देता है उसी पर चर्चा करते हैं.”
एसपी चीफ ने महोबा में कहा, ”बुंदेलखंड की जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी, जिस बीजेपी ने पेट्रोल-डीजल 100 के पार कर दिया.”
दूसरे चरण की वोटिंग: देश संविधान से चलेगा शरियत से नहीं, 12 घंटे सोते हैं अखिलेश: CM योगी
ADVERTISEMENT