अतीक के बेटे असद की कब्र जहां खोदी जा रही वहां की है एक खास कहानी, जानिए मौलाना ने क्या बताया
Asas Encounter News Update: UPSTF ने गुरुवार को झांसी जिले में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़…
ADVERTISEMENT

Asas Encounter News Update: UPSTF ने गुरुवार को झांसी जिले में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. दरअसल, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे. इस बीच अतीक के बेटे असद को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि असद को प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. असद की कब्र की खुदाई शुरू हो गई है, जिसका वीडियो सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर तक असद की की कब्र खोद दी जाएगी. कब्र खोद रहे लोगों ने बताया कि ‘कल शाम को फोन आया था और कहा गया था कि असद की कब्र अतीक के माता और पिता की कब्र के नजदीक बनाई बनाई जाए.’









