खुशखबरी! यात्रियों के लिए चलने जा रही गोरखपुर से एलटीटी तक के लिए वीकली ट्रेन

विनित पाण्डेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर से मुबंई जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों को अब ट्रेनों में वेटिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे से चलने वाली ट्रेन गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) के बीच वीकली एसी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 01115/01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वीकली स्पेशल एलटीटी से 25 अप्रैल से 20 जून तक (2 मई और 6 जून को छोड़कर) प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.

गोरखपुर से यह ट्रेन 27 अप्रैल से 22 जून (3 मई और 7 जून को छोड़कर) प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी. इस ट्रेन में कोविड नियम के सभी पालन करने जरूरी होंगे. ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेन में लगेज, जनरेटरयान और पेंट्रीकार समेत AC के कुल 22 कोच लगेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

LTT से टाइमिंग

ट्रेन नंबर 01115 की टाइमिंग एलटीटी से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्यान से 13.00 बजे, इगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.35 बजे, भुसावल से 19.30 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 06.05 बजे, सतना से 08.30 बजे, चित्रकूट धाम से 10.32 बजे, बांदा से 13.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 19.20 बजे, लखनऊ से 21.05 बजे, गोंडा से 23.55 बजे और तीसरे दिन बस्ती से 01.15 बजे छूटकर गोरखपुर 02.45 बजे पहुंचेगी.

गोरखपुर से टाइमिंग

गोरखपुर से इस ट्रेन की टाइमिंग 06.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 07.25 बजे, गोण्डा से 08.50 बजे, लखनऊ से 11.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.55 बजे, बांदा से 17.05 बजे, चित्रकूट धाम से 18.12 बजे, सतना से 21.10 बजे, कटनी से 22.45 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 00.25 बजे, पिपरिया से 02.32 बजे, इटारसी से 04.10 बजे, खण्डवा से 06.22 बजे, भुसावल से 08.00 बजे, नासिक रोड से 11.10 बजे और कल्यान से 13.40 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 14.40 बजे पहुंचेगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT