गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां जानें पूरा शेड्यूल

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर भारतीय रेलवे समर स्पेशल ट्रेन संचालित करने वाला है.

ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को और गोरखपुर से 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को 4 फेरों के लिए चलाई जाएंगी. रेलवे के अनुसार इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल और स्टॉपेज

01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 19 मई, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर थाणे से 12.38 बजे, कल्यान से 13.00 बजे, नासिक रोड से 15.35 बजे, भुसावल से 19.30 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, भोपाल से 03.15 बजे, बीना से 05.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.20 बजे, ऊरई से 08.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.10 बजे, लखनऊ से 13.45 बजे, गोण्डा से 15.55 बजे और बस्ती से 17.30 बजे छूटकर गोरखपुर 18.55 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वापसी यात्रा में 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 00.15 बजे, लखनऊ से 02.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.30 बजे, ऊरई से 07.20 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, इटारसी से 16.55 बजे, खंडवा से 19.43 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.35 बजे, कल्यान से 06.33 बजे तथा थाणे से 06.53 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT