सहारनपुर में युवक के साथ थी युवती, भीड़ ने घेरकर ऐसी बदसलूकी की, लड़की रो पड़ी

अनिल भारद्वाज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. युवक और युवती की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?

सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित टीटू कॉलोनी में एक युवक और युवती होटल से बाहर निकल कर आ रहे थे. हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बदसलूकी करने लगे, क्योंकि वह अलग-अलग समुदाय थे. इसके बाद वहां मौजूद भीड़ में से एक महिला और कुछ युवकों ने लड़के और लड़की को पकड़ कर उनके साथ मारपीट की.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस युवक और युवती को थाने ले गई. युवती के परिजनों को थाने में बुलाकर बातचीत की गई तो परिजनों ने युवक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया.

इधर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वीडियो में मारपीट करते दिख रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीटू नगर जैन कॉलोनी में एक युवक और युवती होटल से बाहर निकले थे, तभी कुछ संगठनों के लोगों ने उन्हें घेर लिया. उनके साथ बदतमीजी और मारपीट की गई. खासकर लड़की के साथ काफी मारपीट की गई. वीडियो का तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT