जेसीबी से हुई खुदाई तो जमीन से निकलने लगीं शराब की बोतलें, प्रतापगढ़ में ये देख चौंक गए लोग

सुनील यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस उस समय चौंक गईं जब पुलिस को घर की जमीन से अवैध शराब की बोतले मिलनी शुरू हुई. इस दौरान तालाब से भी अवैध शराब बरामद की गई. यह देख वहां मौजूद आस-पास के लोग भी हैरान रह गए. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब को तालाब और घर में खुदाई करके बरामद किया है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल पुलिस शराब माफिया गुड्डू सिंह के घर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक टीम ने घर के बाहर एक तलाब में खुदाई की. इस दौरान पुलिस को तलाब में से भारी मात्रा में शराब मिली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि शराब माफिया गुड्डू सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद घर के अंदर शराब होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की और पुलिस को खुदाई में शराब की बोलते मिली.

गोताखोरों ने की शराब बरामद

ADVERTISEMENT

बता दें कि हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. गोताखोरों की मदद से तालाब में से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. मिली जानकारी के मुताबिक,  शराब मार्च 2021 की पैकिंग डेट की बताई जा रही है.

गौरतलब है की इसके पूर्व करोडों रुपये की अवैध शराब जब्ती के मामले में गुड्डू सिंह जेल जा चुका है. एक बार फिर शराब मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर रोहित मिश्र (अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी) ने जानकारी देते हुए बताया, “सूत्रों से अवैध शराब के जखीरे की जानकारी मिली थी. हमने हथिगवां कोतवाली के बलीपुर में कार्रवाई की और शराब बरामद की. अनुमान ये लगाया जा रहा है की जब भरी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी तो उसको खपाने के लिए यहां रख दी गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT