लखनऊ में ‘MBBS की छात्रा ने नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान’, क्या डिप्रेशन थी इसकी वजह?
Lucknow News: लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा ने नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा ने नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है. पुलिस को छात्रा के हॉस्टल से एक पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. परिजनों से बात करने के बाद पुलिस का दावा है कि छात्रा डिप्रेशन का शिकार थी जिसका इलाज चल रहा था.
अब तक क्या सामने आया?
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट मृणाल सिंह ने कॉलेज की 9वी मंजिल से कूदकर जान दे दी है. छात्रा का हॉस्टल रूम भी नौवीं मंजिल पर 902A ही था. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने उसकी मां को कहा था कि बेटी की तबीयत ठीक नहीं रह रही है, इसको अपने साथ रखिए. मिली जानकारी के अनुसार, मृणाल दिन में अपनी मां के पास रहती थी और रात में हॉस्टल में रुकने चली आती थी. खबर मिली है कि आज यानी शुक्रवार सुबह भी 9 बजे से शुरू होने वाली क्लास अटेंड करने के लिए मृणाल अपने रूम पार्टनर साक्षी को छोड़कर पहले निकल गई. आशंका है कि जब साक्षी भी अपनी क्लास के लिए चली गई, तब मृणाल ने वापस नौवीं मंजिल पर आकर बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. जैसे ही छात्रा के कूदने की खबर मिली, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इसके बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई. मृणाल की मां मेडिकल कॉलेज के पास ही कमरा लेकर रह रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पटना की रहने वाली मृणाल सिंह टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. मृणाल का लंबे समय से पटना में इलाज हो रहा था. डिप्रेशन के चलते मृणाल अकेले ही रहती थी और अकेले में रोती थी, जिसकी वजह से कॉलेज प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही उसको लंबी छुट्टी भी दे दी थी. ताकि वह इलाज करा सके और थोड़ा मानसिक तनाव से दूर रहे. पटना में प्राथमिक स्कूल में टीचर पिता ने बीमारी के कारण ही उसकी मां को लखनऊ में मेडिकल कॉलेज के पास ही किराए के मकान में रखा था. ताकि तबीयत खराब होने पर बेटी की देखरेख की जा सके.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसीपी सरोजिनी नगर का कहना है कि अभी परिजनों की तरफ से ना तो कोई आरोप लगाए गए हैं, ना ही कोई तहरीर दी गई है.
गौरतलब है की इसके पहले लखनऊ के ही एक स्कूल में 13 साल की 8वीं स्टूडेंट प्रिया की हॉस्टल में बीती 20 जनवरी को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. शुरूआती जांच में 5वीं मंजिल से कूद कर सुसाइड की बात थी, लेकिन बाद में कई सवाल उठे खुलासों से सवाल उठे और अभी जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT