ललितपुर में खाद की दुकान पर लाइन में लगे किसान की मौत, अखिलेश का बीजेपी पर हमला
ललितपुर जिले में पिछले 4 दिनों से किसान खाद की कालाबाजारी और खाद संकट से परेशान हैं. 22 अक्टूबर को, पिछले तीन दिनों से खाद…
ADVERTISEMENT
ललितपुर जिले में पिछले 4 दिनों से किसान खाद की कालाबाजारी और खाद संकट से परेशान हैं. 22 अक्टूबर को, पिछले तीन दिनों से खाद के लिए परेशान एक किसान की लाइन में खड़े रहने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में जिलाधिकारी ने किसान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें किसान की मौत पर आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया. यह घटना सदर तहसील के अंतर्गत जुगपुरा मोहल्ले में स्थित राठौर खाद भंडार दुकान पर हुई है.
बताया जा रहा है कि बिरधा ब्लॉक के नया गांव निवासी 55 वर्षीय भोगी पाल पिछले 3 दिनों से खाद के लिए परेशान थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही थी. 22 अक्टूबर को सुबह से ही वह खाद लेने के लिए जिला मुख्यालय के जुगपुरा मोहल्ले में स्थित एक खाद की दुकान पर पहुंचकर लाइन में खड़े हो गए थे. इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह वहीं गिर पड़े.
आनन-फानन में वहां मौजूद लोग किसान को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर जैसे ही जिला प्रशासन को हुई तो जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
जिलाधिकारी अन्नावी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक किसान के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार से मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा, “बीजेपी के राज में यूपी में खाद की कमी ने एक बेहद दर्दनाक मोड़ ले लिया है. आज ललितपुर में 2 दिनों से खाद की लाइन में लगे हुए एक किसान की मृत्यु का दुखद समाचार मिला है. श्रद्धांजलि! सरकार मुआवजे का ऐलान करे. आजाद भारत के इतिहास में किसान कभी भी इतना परेशान और अपमानित नहीं हुआ.”
कुशीनगर में PM मोदी का विपक्ष पर हमला, भाषण में महिला-गरीब-किसान पर खास जोर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT