कानपुर: मतदान के बाद कई बूथों की मतपेटियों में डाला केमिकल, BJP प्रत्याशी पर लगा आरोप
उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत गुरुवार को वोटिंग हुई. निकाय चुनाव के दूसरे चरण…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत गुरुवार को वोटिंग हुई. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कानपुर में भी मतदान हुआ.
कानपुर के बिल्हौर नगर पालिका में मतदान के बाद कई बूथों की मत पेटियों में केमिकल डालने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी कौशल कुमार अवस्थी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे.
कांग्रेस समेत कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी प्रत्याशी पर मत पेटियों में केमिकल डालने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एडीसीपी लाखन सिंह यादव ने बताया कि इस्लामिया स्कूल की पोलिंग के बूथ समेत तीन बूथों पर मत पेटियों में कुछ डालने की शिकायत मिली है. इस मामले में सीसीटीवी देखकर जो भी आरोपी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कानपुर के डीएम श्री विशाख ने कहा,
ADVERTISEMENT
“मैंने इस मामले में पोलिंग स्टेशन के पीठासीन अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ-साथ जिन-जिन बूथों के मत पेटियों के बारे में शिकायत मिली है. उनके लिए मैंने चुनाव आयोग से रिपोलिंग की अनुमति मांगी है.”
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर वरुणा कठेरिया का सीधा आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने यह काम किया है. उनके साथ बीजेपी विधायक भी थे. प्रशासन जांच करके कार्यवाही करे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT