‘हार्दिक बधाई टीम इंडिया!’ एशिया कप में भारत के पाकिस्तान से जीतने पर CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भारतीय टीम को एशिया कप के मैच में पाकिस्तान पर जीत की बधाई दी. आपको बता दें कि भारत ने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया .

भारत की जीत के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा,

“अद्भुत विजय! भारतीय क्रिकेट टीम ने आज अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर एशिया कप में अपने सफर का शानदार शुभारंभ किया है. हार्दिक बधाई टीम इंडिया! विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है. जय हो!”

योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत को मिली जीत

बता दें कि दबाव के हालात में हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया.

हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये और रविंद्र जडेजा ( 29 गेंद में 35 रन ) के साथ 52 रन की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई.

हरफनमौला प्रदर्शन करके मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या के बारे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हार्दिक ने टीम में वापसी के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है. उसने आईपीएल भी बहुत अच्छा खेला. उसकी बल्लेबाजी के बारे में हम जानते हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में है.”

ADVERTISEMENT

देर रात अचानक निरीक्षण के लिए गाजियाबाद की रिहायशी सोसायटी पहुंच गए CM योगी, फिर ये हुआ

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT