हमीरपुर में 7 फेरों से पहले ही दुल्हन को छोड़ कर भागा दूल्हा, बाद में पता चली ये कहानी
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दूल्हा-दुल्हन की जयमाला हुई. मगर तभी जयमाला के बाद…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दूल्हा-दुल्हन की जयमाला हुई. मगर तभी जयमाला के बाद दूल्हा भाग निकला. अचानक दूल्हे के भाग जाने से दुल्हन पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया. बारात बिना दुल्हन को विदा कराए ही वापस लौट गई.
दुल्हन के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि दुल्हन के पिता ने थाने में दूल्हे के खिलाफ दहेज का आरोप लगाया है. इसको लेकर पीड़ित पिता ने थानें में पुलिस को शिकायत भी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुल्हन के माता- पिता ने मौदहा थाने की पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की दूल्हे ने फेरों से पहले दहेज सहित एक तोला सोने की चेन की मांग की और फेरे लेने से मना करते हुए मौके से भाग गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये है मामला
यह हैरान कर देने वाला मामला हमीरपुर जिले में मौदहा थाना कोतवाली क्षेत्र के नायकपुरवा गांव से सामने आया है. यहां बीती रात चित्रकूट से बारात नायकपुरवा आई थी. बारात आने पर वधु पक्ष ने स्वागत सत्कार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. आरोप है कि जब जयमाला का समय हुआ तो दूल्हे ने एक तोले सोने की चेन की मांग कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, सभी के समझाने के बाद लड़का मान गया था और दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला भी पहना दी थी.
ADVERTISEMENT
और भाग निकला दूल्हा
आरोप है कि जयमाला के बाद सात फेरे लेने के समय दूल्हे के पिता सहित परिजनों ने सोने की चेन सहित दहेज पहले देने की मांग करते हुए फेरे को रुकवा दिया. आरोप है कि दूल्हे ने दहेज और सोने की चेन मिले बिना फेरे लेने से मना कर दिया. इस दौरान वह मौके से भाग निकला.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले में दुल्हन के पिता जयराम ने मौदहा थाना कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मामले की शिकायत की. पीड़ित पिता ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है. दुल्हन के पिता का कहना है कि 21 फरवरी को हुए तिलक समारोह में मांग के अनुसार 1 लाख 11 हजार रुपये नगद दिए गए थे. उसके बाद यह भी तय हुआ था की इससे ज़्यादा वह कुछ देने की स्थित में नहीं हैं, लेकिन फेरे के समय सोने की चेन और दहेज की मांग करते हुए बारात वापस चली गई.
इस मामले पर मौदहा के सीओ विवेक यादव ने बताया, “दहेज लोभी दूल्हे के बिना फेरे लिए भाग जाने की तहरीर दुल्हन पक्ष ने थाने में दी है, जिसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएंगी.”
ADVERTISEMENT