जब पुलिस ने अनिल दुजाना की सफेद स्कॉर्पियो को रुकवाया… एनकाउंटर की असली कहानी तो ये है
यूपी एसटीएफ ने मेरठ में गुरुवार को एक एनकाउंटर में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया. अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर यूपी एसटीएफ के…
ADVERTISEMENT
यूपी एसटीएफ ने मेरठ में गुरुवार को एक एनकाउंटर में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया. अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर यूपी एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण से हमारे संवाददाता उस्मान चौधरी ने खास बातचीत की है. एसपी कुलदीप नारायण ने इस एनकाउंटर ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है.
एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि 10 अप्रैल को अनिल दुजाना मंडौली जेल से छूटा था. इसके बाद वह क्राइम में लिप्त हो गया. जमानत पर बाहर आकर वह हत्या मामलों के गवाहों को धमका रहा था और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था. इधर, अनिल दुजाना के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि अनिल दुजाना किसी बड़ी घटना को अंजाम देगा. नोएडा और मेरठ टीम इसके पीछे लगी थी.
उन्होंने बताया कि आज मेरी टीम को सूचना मिली कि अनिल दुजाना बागपत की तरफ से मुजफ्फरनगर किसी गैंग के मेंबर से मिलने जा रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देगा. इस सूचना पर पुलिस मेरठ में भोला की झाल के पास नहर के बगल में शाम तीन बजे करीब पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- जब एनकाउंटर हुआ तो इसी स्कॉर्पियो में अकेले था अनिल दुजाना, खुद चलाईं इतनी गोलियां
एसपी ने बताया कि अनिल दुजाना सफेद स्कॉर्पियो में सवार था. जैसे ही अनिल दुजाना की सफेद स्कॉर्पियो दिखी तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद अनिल दुजाना ने सफेद स्कॉर्पियो भगाई. सामने बिजली के पोल से गाड़ी टकराई. फिर अनिल ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की. करीब उसने 12 राउंड फायरिंग एसटीएफ टीम पर की. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने 6-7 राउंड फायरिंग की. इन फायरिंग में अनिल दुजाना मारा गया.
जानकारी के मुताबिक, अनिल दुजाना की जेब से 10 कारतूस मिले, टोटल 70 के करीब हैं. हालांकि, अभी गिनती जारी है. साथ ही अनिल दुजाना के पास से 2 विदेशी पिस्टल, एक तमंचा, एक पिस्टल और 70 कारतूस मिले हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- जिस गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर हुआ उसकी शादी की कहानी ऐसी कि बन जाए पूरा एक सिनेमा
ADVERTISEMENT