बरेली: आशिक ने पहले निकाह किया और फिर जब सिर फिरा तो चेहरे को चाकुओं से गोद डाला
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ निकाह किया और फिर उसका चेहरा ही चाकुओं से गोद डाला. इस हमले में युवती गंभीर तौर से घायल हो गईं. पीड़ित को इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला
ये सनसनीखेज मामला बरेली के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव मवाई से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक. पीड़ित बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर में रहकर सिलाई का काम करती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात अपने भाई के दोस्त से हुए. दोनों दोस्त बन गए और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
कानपुर में जाकर कर लिया था निकाहा
मिली जानकारी के मुताबिक, 1 साल पहले से ही युवती का प्रेम-प्रसंग भाई के दोस्त शमीम के साथ चल रहा था. इसी बीच दोनों ने कानपुर जाकर निकाह कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, युवती के पिता ने बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
और कर दिया हमला
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले युवती ने शमीम को छोड़ दिया और वापस अपने घर आकर रहने लगी. इसी बीच शमीम युवती के घर पहुंच गया और उसने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरोपी ने युवती से घर छोड़ उसके साथ चलने के लिए कहा. मगर युवती ने साफ मना कर दिया. आरोप है कि इसी बात से गुस्साएं आरोपी शमीम ने उस पर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंचे लोगों ने शमीम को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पीड़िता को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि प्रेमी ने प्रेमिका पर हमला कर चेहरे पर चाकू मार दिया था. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT